बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

'निर्झर' को कैसे ख़ार लिखू

--------------------------------
सावन के काले मेघ लिखूं
या सनी खून से तेग लिखूं
सागर में उठी  सुनामी का
लोचन से बहते पानी का
कैसे ? में बोलो वेग लिखूं
ना कलम अभी तक टूटी है
ना सांस अभी तक छूटी है
ये मीत, प्रीत आलिंगन की 
बातें अब लिखी नहीं जाती
जब गली मोहल्ले नुक्कड़ पे 
हो तार-तार माँ की छाती 
क्यूँ खफ़ा हुआ है यार मेरा
खो गया कहाँ वो प्यार तेरा
चेहरे की रंगत बता रही
कोई बात तुझे भी सता रही
'निर्झर' को कैसे ख़ार लिखू
अब तो जीवन का सार लिखूं ।।
---------------------------------------
  

2 टिप्‍पणियां:

जयंत - समर शेष ने कहा…

Kya baat hai... "Nirjhar ko kaise khaar likhun.."
Bahut sundar bhai..
Bade dinon baad aapko padha..
Bahut sundar.

Zee Talwara ने कहा…

badi hi sunder rachna hai, Free me Download krein: Mahadev Photo