skip to main |
skip to sidebar
बचपन याद नहीबस याद है मुझेजिम्मेदारियों के बोझ सेलड़कपन के लड़खड़ाते कदम इससे पहले की जवानी मेरे दर पे दस्तक देती में ताला लगा के चल दिया तलाश में रोटी की एक बार जब में गाँव गया थातब पता चला , वो आयी थी दर पे ताला देख उदास मन से मुझे ढूँढने शहर चली गयी कल किसी ने मुझे आवाज दी भीड़ में चारों तरफ़ देखा दूर , सड़क के उस पार से हाथ हिलाता एक अजनबी चेहराकशमकश के भाव लिए जब मै उसके पास गया उसने अपनी बाहों का हारमेरे गले में डाल दिया कहने लगी ,ऐसे क्या देखते हो में जवानी हूँ , तुम्हारी जवानी फिर आउंगी , अगले जनम में इस बार मेरा इंतजार करना में देखता रहा उसे जाते हुए और किसी ने आ पकड़ा मेरा हाथ कहने लगा ,में हूँ ना ! में बुढापा हूँ आज से तेरे साथ रहूंगा ।..........................................
---अक्सर सोचता हूँ मैं तेरा ही एक रूप हूँ !तू भी अकेली है में भी अकेला हूँ तुझे भी तलाश है एक आशियाँ की मुझे भी तलाश है एक अजनबी की ---अक्सर सोचता हूँ
मैं तेरा ही एक रूप हूँ !यकीनन तुझे मोहब्बत है मेरे वजूद से तू चाहती है मेरा साथ उम्र भर के लिए -------शायद मैं भी चाहता हूँ तुझे वरना क्यूँ ? घंटों बातें करता तुझसे क्यूँ ? सोचता हूँ तेरे बारे मैं हर पल क्यूँ गुजरती है तेरे पहलू में हर रात---अक्सर सोचता हूँ
मैं तेरा ही एक रूप हूँ !एक तू है, बावफ़ाचली आती है हर जगह हर वक़्तमेरा साथ देने के लिएएक मैं हूँ, बेवफा नही चाहता तेरा साथ यूँ हर जगह हर वक़्त मैं भी मजबूर हूँ तू भी मजबूर है मेरा भी तेरे सिवा कोई नही शायद तेरा भी मेरे सिवा कोई नही ---अक्सर सोचता हूँमैं तेरा ही एक रूप हूँ !आ मेरी तन्हाई आ सिमट जा मेरी बाहों में सदा के लिए आ मेरी तन्हाई आ फैला ये बाहें मुझे आगोश मैं ले - लेमैं भी वफ़ा करूंगादूंगा तेरा साथ हर जगह हर वक़्त उम्र भर के लिए !
हर अंज़ाम से वाकिफ़ हूँ मुझे सब जुर्म पता है !जलता रहूँ इस आग में यही अब मेरी सज़ा है !!चाहूँ तो एक पल में ये दूनिया में छोड़ दूँ !जीता हूँ मगर आज भी ये तेरी रज़ा है !!माना की मोहब्बत में मज़ा है जीने मरने का !तुमसा हो जो दिलकश तो अदावत में भी मज़ा है !!रूह का ज़िस्म से जाना कहते है कज़ा माना !गुलामों से ज़रा पूछो गुलामी भी तो कज़ा है !! गुज़रा है कोई तूफां या आगाज़ है आने का !ख़ामोश समुंदर कि कोई तो वज़ा है !!
कठिन बहुत है प्यार की राहें तुम ना जाना इन राहों में जोगी बन के आज भी मजँनू घूम रहे हैं इन राहों में !टूटे ख्वाबों के कुछ टुकड़े बिखरे होंगे इन राहों में हसरत होंगी पाँव के नीचे और छाले भी इन राहों में !पार नदी के खड़ी हुई हैं कितनी सोहणी इन राहों में कितने राझें ढूढं रहे हैं अपनी हीरे इन राहों में !भूख लगेगी जब-जब पथ में ठोकर खाना इन राहों में प्यास तुम्हें जब व्याकुल कर दे आसूँ पीना इन राहों में !पहाड़ काटकर नहर बनाते कितने खुदकश इन राहों में आग का दरिया इश्क नाम है
कितने डूबे इन राहों में !!
दूर देश से जब भी कोई पंछी उड़के आता है !
मेरे माजी का एक हिस्सा याद मुझे तब आता है !! तन्हाई की तारीकी में जब यादें दस्तक देती है ! नयनों के गलियारे से एक आसूँ बाहर आता है !! जब कुछ किरणें आती हैं इन खिड़की रोशनदानों से ! दिल की घाटी में सोया गम झट से बहार आता है !! पिंजरे में बैठा एक पंछी जब अम्बर को तकता है ! मेरे भरते ज़ख्मों से तब कुछ खूं बहार आता है !! निर्झर नीर बहे नयनों से जैसे बारिश में दरिया ! इन अश्कों से कोई पूछे कहाँ से ये जल आता है !!
चाँद की बात चाँद से कर लूँ ! एक हसीं ख़्वाब आँख में भर लूँ !! चाँद की बात चाँद से कर लूँ .......चाँद मेरा भी हमसफर होगा ! मैं भी ग़र शब से दोस्ती कर लूँ !!चाँद की बात चाँद से कर लूँ .......ए-चाँद ले तो जरा तू भी ओट बादल की !जुल्फ उसकी मैं हटाने की हिमाकत कर लूँ !!चाँद की बात चाँद से कर लूँ .......उतर के देख जरा उनकी छत से आँगन में ! हुस्न से पूछ जरा मैं भी मोहब्बत कर लूँ !!चाँद की बात चाँद से कर लूँ .......चुरा के रख लूँ चाँद को सब से !हरसू बदल की तरह मैं भी अँधेरा कर लूँचाँद की बात चाँद से कर लूँ .......
जिन आँखों ने तेरे सिवा सपना कोई देखा नही !तुने उन आँखों से रिसते खूँ को भी देखा नही !!बेखुदी मेरी कहो या बेसहूरी नाम दो ! मैंने अपने आप को तुझसे ज़ुदा देखा नही !!एक नज़र ए-बेखबर तू डाल इस फ़कीर पे ! चार-सू नज़रें तेरी बस एक मुझे देखा नही !!तुने आसमां से टूटते तारों को देखा रोज़ शब ! एक मेरे दिल का टूटना तुने कभी देखा नही !!ये इश्क ले आया मुझे उस अर्श से इस फर्श पे ! कुछ लोग कहते है दीवाना नीर सा देखा नही !!