सोमवार, 16 नवंबर 2009

स्वाभिमान..

................................

शूक्ष्म अंतरित शब्द
अभिमान और स्वाभिमान
ये शब्द समेटे है अपने आप में
सागर की गहराई और
अनंत आकाश
इतिहास गवाह है
एक ओर जहां .........
दुर्योधन का अभिमान
महाभारत का कारण बना
रावण के अभिमान ने
रामायण की रचना की .
दूसरी ओर वहीं ...............
अपने स्वाभिमान की खातिर
महाराणा प्रताप जैसे वीर ने
जंगलो की ख़ाक छानी
भगतसिंह ने हँसते-हँसते
फांसी का फंदा चूमा.
मैं स्वाभमानी हूँ
इसीलिए पूजता हूँ उन्हें
जिनसे जिंदा है देश की
आन, मान और शान
फक्र से कहता हूँ मैं
"मेरा भारत महान"

................................