..........................................................
किसी की आँख से आंसू यूँ ही तो बह नहीं सकता !
किसी की आँख से आंसू यूँ ही तो बह नहीं सकता !
कुछ ऐसे जख्म होते है जिन्हें दिल सह नहीं सकता !!
उन्हें मुझसे शिकायत है कि मैं ख़ामोश रहता हूँ !
उन्हें मुझसे शिकायत है कि मैं ख़ामोश रहता हूँ !
मगर कुछ लोग कहते है कि मैं चुप रह नहीं सकता !!
हकीक़त है की हर बाजी अभी तक है मेरे हक में !
हकीक़त है की हर बाजी अभी तक है मेरे हक में !
बड़ा ज़ालिम जमाना है अभी कुछ कह नहीं सकता !!
मुझे मालूम है कड़वा बहुत होता है सच लेकिन !
मेरी फितरत ही ऐसी है कहे बिन रह नहीं सकता !!
बहुत मुश्किल है कुछ बातें छुपाकर दिल में रख पाना !
ये आँखें कह ही देती है जो 'निर्झर' कह नहीं सकता !!
......................................................