हर अंज़ाम से वाकिफ़ हूँ मुझे सब जुर्म पता है !
जलता रहूँ इस आग में यही अब मेरी सज़ा है !!
चाहूँ तो एक पल में ये दूनिया में छोड़ दूँ !
जीता हूँ मगर आज भी ये तेरी रज़ा है !!
माना की मोहब्बत में मज़ा है जीने मरने का !
तुमसा हो जो दिलकश तो अदावत में भी मज़ा है !!
रूह का ज़िस्म से जाना कहते है कज़ा माना !
गुलामों से ज़रा पूछो गुलामी भी तो कज़ा है !!
गुज़रा है कोई तूफां या आगाज़ है आने का !
ख़ामोश समुंदर कि कोई तो वज़ा है !!
एहसास
1 माह पहले
7 टिप्पणियां:
खामोश समंदर की कोई तो वजा है.....बहुत खूब
akhiri sher to kahar hai bahot khub likha hai aapne dhero badhai aapko...
हर अंज़ाम से वाकिफ़ हूँ मुझे सब जुर्म पता है !
जलता रहूँ इस आग में यही अब मेरी सज़ा है !!
बहुत खूब
अर्श साहब से पूरी तरह सहमत हूँ। क्या शेर है वाह वाह!!! :-))
बेहतरीन कोशिश है आप की ...मेरे ख्याल में वज़ा शब्द नहीं होता वजह होता है...किसी उस्ताद से पूछ लें बेहतर होगा...
नीरज
aap sab ka dil se shukria aapne padha or saraha ..
नीरज गोस्वामी jii
aap bhi to ustaad ho aapne kah diya to poochne ki jarurat hi kahan bachii hai.
accha laga aapne margdarshan kiya.
shukria .
Waah ! sundar rachna hai.gahre bhavon ko khoobsurtee se abhivyakti dee hai aapne.
एक टिप्पणी भेजें