ख्वाब जगते रहे और में सो गया !!
जो ज़माने की ठोकर में बरसों रहा !
आज पत्थर वो देखो खुदा हो गया !!
ढूँढा था दिल ने जिसे दर - ब - दर !
रूबरू वो हुआ तो ये दिल खो गया !!
जिसने बेखुद किया था मुझे एक दिन !
क्यूँ? अजनबी आज वो बेसबब हो गया !!
कुछ तो है इस मौहब्बत में जादूगरी !
नाम आते ही उसका नशा हो गया !!
परत - दर - परत भेद सब खुल गए !
आँख पुरनम हुई जिस्म बुत हो गया !!
5 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर मनोभाव
---आपका हार्दिक स्वागत है
गुलाबी कोंपलें
अंतिम से पहला शेर बहुत बढ़िया है... बधाई.. नीर जी........
Naaam aate hi uska nasha ho gaya
bhaut achha laga
achchi kavita hai bhav ghahare hai aapke
वाह ! वाह ! वाह !
बहुत बहुत सुंदर.....हरेक शेर लाजवाब,खूबसूरत और दिल को छूने वाली.
शाबाश !
एक टिप्पणी भेजें